कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलः कड़ाके की ठण्ड से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त! कोहरे के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई फ्लाइट, डायवर्ट कर भेजा गया दिल्ली

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां कोहरे के चलते जनमानस को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अधिकांश जगहों पर कोहरा छाया हुआ है। आज घने कोहरे के कारण जयपुर से आ रही फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। जिसके चलते फ्लाइट को डायवर्ट कर दिल्ली भेजा गया। एयरपोर्ट के डिप्टी जनरल मैनेजर नितिन कादियान ने बताया बृहस्पतिवार की शाम करीब 6ः30 जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास घना कोहरा छा गया था। इस दौरान जयपुर से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी। जिसे दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया बाद में फ्लाइट रद्द हो गई। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से मैदानी भागों में भी ठंड बढ़ रही है। सुबह 10 बजे तक कोहरा छाए रहने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई। हल्की धूप निकलने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकले।

News Desk