Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeराष्ट्रीयबड़ी खबरः सोमवार को सामने आए कोरोना के 4,282 मामले! उपचाराधीन मरीजों...

बड़ी खबरः सोमवार को सामने आए कोरोना के 4,282 मामले! उपचाराधीन मरीजों की संख्या में आई गिरावट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए आंकड़े

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रही है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,282 नए मामले सामने आए। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,246 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों से यह जानकारी मिली है। सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकडों के अनुसार संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,547 हो गई है। वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनः मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह नाम और जोड़े हैं। रविवार को देश में संक्रमण के 5,874 मामले सामने आए, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,015 थी। सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 4.92 प्रतिशत रही वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर चार प्रतिशत रही। कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4.49 करोड़ पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है वहीं संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। आंकडों के अनुसार संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक टीकों की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें