सियासतः ओवैसी ने भाजपा को दी चुनौती! बोले- दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओ, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। ओवैसी ने भजपा को चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो। इसके साथ ही ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अमेरिका में राहुल गांधी के बयानों पर ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में हुई जुनैद और नसीर की हत्या पर भी उन्हें बोलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर भाजपा और दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने बंदी संजय के दावे पर भाजपा पर तीखा हमला किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि तेलंगाना के पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। ओवैसी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कह दिया कि उनके पास सबूत नहीं हैं। जब CAA का विरोध हो रहा था, जब शाहीन बाग हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे। जब किसानों का आंदोलन हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे। अब देखिए क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहलवानों के मामले पर अब दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को ही बताना होगा। दरअसल, दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स ने बताया है कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।

News Desk