नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगातार एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे हैं। आज उन्हें रांची की एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए अर्जी दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी को ख़ारिज कर दिया है। यानी अब जब भी सुनवाई होगी, राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। बता दें कि रांची के एमपी एमएलए कोर्ट में प्रदीप मोदी नाम के व्यक्ति ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। राहुल गांधी की मोदी सरनेम टिप्पणी को लेकर उन्होंने केस दाखिल किया हुआ है, जिस पर सुनवाई चल रही है। राहुल गांधी की ओर से प्रदीप चंद्रा वकील हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोलार में मोदी सरनेम को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। सबसे पहले राहुल गांधी के खिलाफ सूरत की एमपी एमएलए अदालत में याचिका दायर की गई, जिस पर मार्च महीने में ही फैसला आया है।