बड़ी खबरः सीएम केजरीवाल ने किया आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन! हुड़दंग के बीच लगे मोदी-मोदी के नारे

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज पूर्वी दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन किया। द्वारका के बाद ये दूसरा दिल्ली में कैंपस है। इस दौरान मौके पर खूब हंगामा हुआ। खबरों की मानें तो उद्घाटन के बाद समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने हुड़दंग मचाया और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। सीएम केजरीवाल अपने संबोधन के दौरान रुक गए और अपील करते हुए कहा कि बाद में नारे लगा लेना। ईस्ट दिल्ली में गुरू गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के इस शानदार कैम्पस की शुरुआत हो गई है। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की और कहा कि ये बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग मचाया है। सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसे नारे लगाने से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो जाती तो 70 साल में हो गई होती।

News Desk