बड़ी खबरः पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत! केन्द्र पर लगाया बृजभूषण सिंह को बचाने का आरोप, टिकैत ने कही बड़ी बात

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन ने सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया है। यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि वह अपने स्तर पर पहलवानों को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन नहीं जानते कि पांच दिन की मौहलत खत्म होने के बाद क्या होगा। कहा कि इस मामले में सरकार एक केंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुन रही है। बता दें कि मंगलवार, 30 मई को पहलवान जब अपने मेडल बहाने हरिद्वार गए थे तब नरेश टिकैत के समझाने पर ही उन्होंने अपना फैसला बदला था।नरेश टिकैत ने तब खिलाड़ियों से पांच दिन का समय मांगा था। इसके बाद बीकेयू ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई थी जिसमें कई राज्यों के किसाने नेता और खाप पंचायतें शामिल हुईं। नरेश टिकैत ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बृजभूषण शरण सिंह पर जैसे आरोप है उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। सरकार उसे बचाने में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस भी सरकार के ही दबाव में काम कर रही है। उन्होंने तो हमारे खिलाड़ियों पर भी एफआईआर कर दी है। पहलवानों ने हमें पांच दिन का समय दिया था। पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है। हम बीजेपी के नेताओं से भी बात कर रहे हैं।’

News Desk