नई दिल्ली। नासिर-जुनैद हत्याकाण्ड मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, खबरों की मानें तो वारदात में इस्तेमाल गाड़ी पंचायत विभाग के नाम से है। वहीं मामले में पुलिस नामजद आठ आरोपियों की तलाश में राजस्थान और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। खुलासा हुआ है कि वारादत में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो की जांच में पता चला है कि 23 अप्रेल 2022 को भी इसका उपयोग गोतस्करों के खिलाफ किया जा चुका है। यह गाड़ी पंचायत एवं विकास विभाग के नाम रजिस्टर्ड है और फिरोजपुर झिरका थाने में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस रिंकू सैनी से पूछताछ कर आरोपियों के ठिकानों का पता करने में जुटी है। राजस्थान और हरियाणा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जींद जिले में चार स्थानों पर दबिश दी है, लेकिन किसी का सुराग नहीं लगा। उधर, बुधवार देर रात घाटमीका गांव में आक्रोशित युवाओं ने राज्य सरकार व राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।