नई दिल्ली। पटना रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा बल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। कॉल के बाद आरपीएफ, जनरल रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ सोमवार देर रात तुरंत कार्रवाई में जुट गई और तलाशी अभियान शुरू किया। अभी भी इसको लेकर जांच लगातार जारी है। सोमवार देर रात सभी 10 प्लेटफॉर्म पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बैग एंड बैगेज की भी जांच की गई। अधिकारियों ने प्लेटफार्म के साथ-साथ आने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों के सामान की तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान आरपीएफ ने बम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली। आरपीएफ पटना के निरीक्षक विपिन चतुर्वेदी ने कहा ने कहा कि पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरी कॉल मिलने पर, हमने तुरंत सभी प्लेटफार्मों, वेटिंग हॉल, टॉयलेट, वॉशरूम, क्लॉक रूम, पार्किंग क्षेत्र के अलावा ट्रेनों में यात्रियों के सामान के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर भी तलाशी अभियान शुरू किया। कुछ भी नहीं मिला।