बड़ी खबरः महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प! चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, लगाई गई धारा 144

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अकोला शहर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। घटना ओल्ड सीटी की है। बताया जा रहा है कि विवाद होने के बाद हालात इतने बिगड़े कि दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भारी फोर्स और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं इलाके में शांति कायम करने के लिए धारा 144 लागू कर दी गयी। पुलिस का कहना है कि स्थिति काबू में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोनिका राउत ने बताया कि संवेदनशील ‘ओल्ड सिटी’ इलाके में शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। झड़प के संबंध में 26 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक दूसरे पर पथराव किया। इस दौरान कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया और हालात काबू किए। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री और अकोला जिले के संरक्षक मंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

News Desk