Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeअपराधनैनीताल–पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ी लाखों की नकदी

नैनीताल–पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ी लाखों की नकदी

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके चलते मुखानी पुलिस को कामयाबी मिली हैं, पुलिस ने चैकिंग के दौरान 1,21,100 रुपए बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक एसपी सिटी हरबंश सिंह के निर्देशन में मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में बुधवार की देर रात लामाचौड़ बैरियर पर चैकिंग के दौरान 01 पिकअप संख्या UK04CA9803 से 1,21,100 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ में जब वाहन चालक लमगड़ा निवासी प्रताप सिंह से रुपयों से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया, जिसपर पुलिस ने धनराशि जब्त कर ली।

इस दौरान पुलिस टीम में एसआई नीरज चौहान, शिवेंद्र सिंह व कांस्टेबल संजय गुप्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें