परिवहन मंत्री चंदन राम दास को हुआ डेंगू, वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है उपचार

ख़बर शेयर करें :-
देहरादून: परिवहन मंत्री चंदन राम दास में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह अभी मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार की शिकायत थी, जिसके चलते वह विधानसभा सत्र में भी शामिल नहीं हो पाए। जांच में उनमें डेंगू की पुष्टि हुई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है। उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
 
664 सीएचओ का परीक्षा परिणाम जारी, काउंसिलिंग जल्द
वहीं आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की नियुक्ति के लिए आयोजित प्रवेश का परिणाम जारी किया जा चुका है। अब काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
 
जिसके बाद चयनित सीएचओ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। यह जानकारी प्रभारी स्वास्थ्य सचिव एवं एनएचएम के मिशन निदेशक डा. आर राजेश कुमार ने दी है।

News Desk