Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यह बड़ा एलान

ख़बर शेयर करें :-

केन्द्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर इस योजना की तारीफ करते हुए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि चार साल सेना में सेवा के बाद इन अग्निवीरों सरकारी विभागों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।उन्होंने कहा कि ऐसे युवकों को उत्तराखंड पुलिस, आपदा प्रबंधन और राज्य के चार धाम प्रबंधन में शामिल किया जाएगा।
सीएम धामी ने प्रेस कॉफ्रेंस कर युवाओं से अपील की है किसी भी तरह का कोई धरना प्रदर्शन नहीं करें उन्होंने कहा कि अग्नि वीर बनकर राज्य और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने घोषणा की है कि अग्निवीरों को राज्य के विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर दिया जाएगा।उन्होंने कहा क‍ि सेना से रिटायर होने के बाद अग्निवीरों को पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन मेंनरोजगार दिया जाएगा।

इसके लिए सेवा नियमावली तैयार होगी। सीएम धामी ने कहा कि सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सेना में अपनी सेवाएं देने वाले युवाओं का उत्तराखंड सरकार में नौकरी के वक्त प्राथमिकता भी दिया जाएगा। कहा कि सैनिकों के हित के लिए सरकार की ओर से हरसंभव कदम उठाया जाएगा। केंद्र सरकार की इस योजना से बेरोजगारों का सेना में भर्ती होने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है उत्तराखंड से भारी संख्या में युवा सेना के तीनों अंगों सहित पैरा मिलिट्री फाेस में तैनात हैं।

Gunjan Mehra