Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडबिंदुखत्ता को है न्याय की दरकार, जब नहीं सुनी किसी ने तो...

बिंदुखत्ता को है न्याय की दरकार, जब नहीं सुनी किसी ने तो अर्जी पहुंच चुकी है न्यायकारी गोल्ज्यू दरबार

वर्षों से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा वन भूमि पर बसा बिंदुखत्ता आज भी 50 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसी जगह पर खड़ा है जहां वर्षों पहले था ।
आज भी बिंदुखत्ता वासियों को केवल एक वोट बैंक के रूप में देखा जाता है, जबकि राजस्व गांव के लिए मुद्दा पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर राज्य गठन के लगभग 22 साल बीत जाने के बाद भी आज तक मुद्दा सुलझ पाना तो दूर इस पर गंभीरता से विचार तक नहीं किया गया ।
2013 में निर्दलीय विधायक हरिश चंद्र दुर्गापाल के प्रयासों से बिंदुखत्ता को नगर पालिका का दर्जा मिलने पर भारी टैक्स व राजनीतिक गुटबाजी के बीच बिंदुखत्ता का नगरपालिका बनना भी भेंट चढ़ गया और आज स्थिति यह है कि पुनः बिंदुखत्ता आज भी उसी स्थिति पर खड़ा है जहां राज्य गठन के समय खड़ा था।
गौरतलब है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी किसी ने इस मुद्दे पर जनता की कोई सुध तक नहीं ली ।
हाल ही में क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट द्वारा इस विषय पर पहल तो शुरू की गई ,पर वह पहल भी कितनी कारगर होगी यह वक्त के गर्भ में है ।
बिंदुखत्ता वासियों को उनके मूलभूत अधिकार ना मिल पाना गंभीर विषय इसलिए भी है क्योंकि बिंदुखत्ता की डेढ़ लाख से अधिक आबादी आज लालकुआं सीट का सबसे बड़ा वोट बैंक है।
पर यह केवल वोट बैंक तक ही सीमित रह गयी हैं ।
इसी अन्याय को लेकर “उत्तराखंड युवा एकता मंच” के संयोजक हल्दूचौड़ निवासी पीयूष जोशी जब प्रदेश की विभिन्न मुद्दों को लेकर गोल्ज्यू दरबार में पहुंचे अपने क्षेत्र लालकुआं विधानसभा की सबसे प्रमुख जगह बिंदुखत्ता वासियों के लिए न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के दरबार मे एक विशेष अर्जी दाखिल की।
इस अर्जी में उन्होंने न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज से अपील की कि जिन भी भ्रष्टाचारी नेताओं,सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने बिंदुखत्ता वासियों को बरगला कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने की कोशिश की व आज तक जनता को गुमराह बना रखा है,उन सभी लोगों को न्याय के देवता अपनी अदालत में सजा देते हुए दंडित करें ।
साथ ही उन्होंने इस अर्जी में सभी वर्तमान व पूर्व के जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संगठनों व जनता को सद्बुद्धि देकर राजस्व गांव का दर्जा देकर बिंदुखत्ता वासियों को उनका अधिकार मिल पाए ।

बॉक्स :
आजतक बिंदुखत्ता वासियों को केवल और केवल छला गया है।
चाहे पक्ष हो या विपक्ष अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए बिंदुखत्ता राजस्व गांव के मुद्दे को लटकाए हुए हैं। मुझे लगा कि बिंदुखत्ता वासियों के साथ अन्याय हो रहा है तो प्रदेश की विभिन्न मांगों के साथ एक विशेष अर्जि बिंदुखत्ता वासियों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध गोल्ज्यू दरबार में दाखिल की व पूरे विधि विधान से गोल्ज्यू दरबार में सबकी सद्बुद्धि के लिए कामना कर पूजा-अर्चना भी की उम्मीद है गोल्ज्यू दरबार में यह अर्जी लगने के बाद बिंदुखत्ता का मसला जल्द हल होगा और जो राजनीतिक दल इसमें अपनी रोटियां सेकना चाह रहे हैं उन सभी को गोल्ज्यू महाराज अपनी अदालत ने दंडित करेंगे ।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें