Sunday, March 26, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : UKPSC ने पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट...

उत्तराखंड : UKPSC ने पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर किया अपलोड

देहरादून। उत्तराखंड में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। लोक सेवा आयोग ने आगामी 12 फरवरी रविवार को आयोजित होने वाली राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा बताया गया है कि प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करते हुए उसमें दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

गौरतलब है कि बीते माह हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद न सिर्फ भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया बल्कि दोबारा 12 फरवरी को यह परीक्षा कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें