Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडओलावृष्टि से हुए नुकसान की सूचना 48 घण्टे के भीतर दें काश्तकार...

ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सूचना 48 घण्टे के भीतर दें काश्तकार , ताकि नुकसान का मुआवजा शीघ्र मिल सकें : – जिलाधिकारी

नैनीताल।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के किसानों से अपील की है आपदा, ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण जिन काश्तकारों को फसल के साथ ही बागवानी में नुकसान हुआ है तथा जिन किसानों ने अपनी फसल का व्यक्तिगत बीमा करवाया है वे किसान 48 घंटे के भीतर बीमा कम्पनी के साथ ही कृषि, उद्यान एवं राजस्व अधिकारियों को सूचित कर फसल के नुकसान का आंकलन कराना सुनिश्चित करें ताकि फसल के आंकलन करने के उपरान्त काश्तकारों को नुकसान का मुआवजा शीघ्र मिल सके।

डीएम गर्ब्याल ने जनपद के समस्त काश्तकारों से अनुरोध किया है कि जिन किसानों के द्वारा अपनी फसल का व्यक्तिगत फसल बीमा कराया है वे किसान आपदा, ओलावृष्टि तथा अनियमित वर्षा के कारण फसल के नुकसान का आंकलन सम्बन्धित बीमा कम्पनी, कृषि, उद्यान एवं राजस्व के अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर सूचना दें ताकि आपदा एवं ओलावृष्टि से नुकसान का ससमय किसानों को मुआवजा मिल सके।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें