नैनीताल : झील में दो युवकों का मिला शव, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नगर की नैनी झील में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नाव चालकों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को झील से निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त कैंट क्षेत्र निवासी विकास के रूप में हुई है। जिसके स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव कुछ घंटे पुराना होने के कारण पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार पूर्वाहन करीब 11 बजे माल रोड में चन्नी राजा होटल के समीप नाव चालकों ने झील में एक शव उतराता हुआ देखा। तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोग नाव की मदद से झील से किनारे तक ले आए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों की पुष्टि के बाद मोर्चरी में रखवा कर लोगों से पूछताछ की। जिसमें उसकी पहचान नैनीताल कैंट क्षेत्र निवासी विकास कुमार पुत्र सुरेश के रूप में हुई। जो कि तल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्य करता था। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि लोगों से पूछताछ के आधार पर शव की शिनाख्त की गई है। जिसके स्वजनों को सूचना दे दी गई है। शव अधिक पुराना प्रतीत नहीं हो रहा है। शव के मुंह से अभी भी पानी निकल रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मालूम हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।

भीमताल।सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव भीमेश्वर मंदिर के पास भीमताल झील में तैरता शव दिखाई दिया है। फिलहाल यह युवक का शव बताया जा रहा है लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई मौके पर पुलिस पहुंची।

Gunjan Mehra