नैनीताल। नगर के मल्लीताल बोट स्टैंड क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र में रविवार को झील में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके में लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुचीं पुलिस, एसडीआरएफ व फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद झील से शव को बाहर निकाला।
कोतवाल DV सोलंकी ने बताया कि झील से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव करीब एक माह पुराना प्रतीत हो रहा है। बताया कि फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही शव शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।