डिजिटल हो रही नैनीताल पुलिस! एप के जरिये 5 महीनों में की 60 लाख की कमाई

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल पुलिस ट्रैफिक चालान को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया अपना रही है। ट्रैफिक के चालान हो या अन्य चालान पुलिस एप और ई चालान के माध्यम से नैनीताल पुलिस डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा दे रही है। डिजिटल पुलिसिंग एप के माध्यम से अभी तक नैनीताल पुलिस ने मात्र 5 महीनों में ही 60 लाख की कमाई कर दी है। एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र बताया पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को डिजिटल मोड पर ऑनलाइन चालान करने के निर्देश दिए गए। इसमें पुलिस जवान बेहतर काम कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि पुलिस विभाग को चालान के माध्यम से अच्छा राजस्व की भी प्राप्ति हो रही है। साथ ही लोग ई चालान ऑनलाइन जमा भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया जनवरी से मई तक 15 हजार ई चालान कर 60 लाख रुपये का बड़ा जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस के ट्रैफिक आई एप द्वारा भी बड़ी संख्या में चालान किए गए हैं। जिसमें डिजिटल माध्यम से ही राजस्व वसूली भी की गई है। एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया नैनीताल पुलिस डिजिटली ट्रैफिक के नियमों को लागू करने के साथ ही यातायात उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसे और भी अधिक डिजिटलाइजेशन करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ऑनलाइन चालान जमा की व्यवस्था की गई है। बैंकों के माध्यम से डिजिटल मशीन भी लगाई गई हैं. जहां चालान के दौरान लोग ऑनलाइन पेमेंट भी जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा डिजिटल मोड को और बेहतर करने के लिए पुलिस और बेहतर प्रयास कर रही है। साथ ही ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने वालों की शिकायत लोग ऑनलाइन जानकारी भी दे रहे हैं।

News Desk