युवाओं के लिए अच्छी खबर: UKPSC और UKSSSC ने निकाली भर्तियां , पढ़ें यह जरूरी अपडेट

ख़बर शेयर करें :-






बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो भर्तियां निकाली है। राज्य लोक सेवा आयोग की व्यवस्थाधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। वही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग की भर्ती के लिए 22 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे। राज्य लोक सेवा आयोग ने डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, राज्य संपत्ति विभाग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में व्यवस्था अधिकारी व व्यवस्थापक के 13 पदो का भर्ती विज्ञापन जारी किया है। अभ्यर्थी पूरी जानकारी वेबसाइट पर देख सकतें हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि नौ फरवरी को है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 175.30 रुपए, एससी, एसटी को 82.30 रुपए और शारीरिक दिव्यांग को 22.30 रु फीस भरनी होगी।

इसके साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोश आयोग के अध्यक्ष, सदस्य, जिला उपभोक्ता परितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य के साथ 13 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार 22 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। जिसके लिए शुल्क 300 रू देना होगा। उम्मीदवार विज्ञापन की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकतें हैं।

Gunjan Mehra