नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र में अधोडा- बजून मोटर मार्ग में मूसलाधार बारिश के चलते अत्यधिक मात्रा में मलबा आने से गाड़ी संख्या UK 04AJ1733 दब गयी। अधौड़ा से बजून की तरफ तीन लोग अपनी गाड़ी से जा रहे थे की तभी जमुड़ा के पास गाड़ी में अचानक ऊपर से मलवा और पत्थर गिरने लगें। जिसको देखते हुए कार सवार लोग जान बचाने के लिए बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकलकर भागें। जिसके बाद गाड़ी के ऊपर लगातार मलवा और पत्थर भारी मात्रा मे गिरने लगें जिससे गाड़ी रेते में धंस गई ।