चंद रुपयों के लालच में युवक बना शराब तस्कर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण एवम् निष्पक्ष संपन्न कराये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग तथा निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत आदेशानुसार बीती रात लालकुआं शांतनु पाराशर, सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण में चोरगलिया थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता से एक युवक को 10 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं।


पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया की शराब तस्करों द्वारा उसे 2000 रुपए का लालच देकर शराब की पेटियों को शक्तिफार्म से चोरगलिया पहुंचाने तथा अवैध शराब की सप्लाई कर चोरगलिया क्षेत्र में नशे का जाल फैलाने व चुनाव प्रक्रिया प्रभावित किए जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे कामयाब नही होने दिए।
जिसपर पुलिस ने निगोही तहसील तिलहर शाहजहांपुर हाल पता 90 एकड़ सिडकुल निवासी 35 वर्षीय सर्वेश कुमार के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में एसआई राजेश जोशी, कांस्टेबल भारत भूषण व दिनेश तिवारी मौजूद रहें।

admin