Sunday, March 26, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः युवक-युवती ने भागकर कोर्ट मैरिज की तो गांव में मच गया...

उत्तराखण्डः युवक-युवती ने भागकर कोर्ट मैरिज की तो गांव में मच गया बवाल! युवक के घर में घुसे युवती के परिजन, तोड़फोड और मारपीट

हरिद्वार। रुड़की के एक गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। यहां एक युवक और युवती के घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने को लेकर बवाल हो गया। बताया जाता है कि युवती पक्ष के परिजनों ने युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मारपीट की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामले को शांत कराया। मारपीट में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार झबरेड़ा क्षेत्र के गांव नगला से 10 फरवरी को एक युवक और एक युवती घर से भागकर कहीं चले गए थे। बताया जाता है कि इसके बाद इन्होंने 13 फरवरी को गाजियाबाद कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली। लेकिन वे वापस घर नहीं आए। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे युवती पक्ष के कुछ लोग युवक के घर में घुस गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं घर में खड़ी बाइक व अन्य सामान भी तोड़ दिया। मारपीट में तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले में तहरीर आने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घर पर तोड़फोड़ करने वालों को तलाश किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें