जोशीमठ भू-धंसावः सड़कों पर उतरे प्रभावित परिवार! शासन-प्रशासन के खिलाफ खासा रोष, चक्काजाम में फंसी सैकड़ों गाड़ियां

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के मामले को लेकर आज प्रभावित परिवार सड़कों पर उतर आए हैं। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जोशीमठ में आज चक्काजाम और बाजार बंद का ऐलान किया गया है, जिसके चलते भारी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान तमाम संगठनों ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। चक्काजाम के चलते जाम की स्थिति पैदा हो गयी है और खासी संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं। उधर बंद और चक्काजाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। फिलहाल औली और चमोली देहरादून की तरफ जाने वाली गाड़ियां फंसी हुई हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने बताया कि प्रभावित परकिवारों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। इससे पहले जोशीमठ संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को भी देर शाम लोगों ने हाथ में मशाल लेकर बदरीनाथ स्टैंड से मारवाड़ी चौक तक सरकार और एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रभावित परिवार भी शामिल हुए। बता दें कि अभी तक जोशीमठ क्षेत्र से 27 परिवारों के 120 लोग शिफ्ट किए जा चुके हैं।

News Desk