साहित्य अकादमी प्राप्त कुमाऊनी साहित्यकार स्व मथुरादत्त मठपाल की 81 वीं जयंती पर कुमाउनी पुस्तक का किया जाएगा विमोचन

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी । साहित्य अकादमी प्राप्त कुमाउनी साहित्यकार स्व. मथुरादत्त मठपाल की 81 वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम एम बी महाविद्यालय हल्द्वानी के कांफ्रेंस हाल में होगा। उपरोक्त जानकारी आयोजक मंडल की ओर से डा. प्रभा पंत व नवेंदु मठपाल ने दी।
आयोजक मंडल सदस्यों के अनुसार कुमाउनी पत्रिका दुदबोली व हिंदी विभाग की ओर से हो रहे कार्यक्रम के पहले दिन 29 जून को कुमाउनी के सौ कवियों की कविताओं को समेटे पहली बार प्रकाशित पुस्तक ऐगे बसंत बहार का विमोचन कियां जाएगा व उत्तराखंडी भाषाओं का कवि सम्मेलन बासंती काव्य समारोह 10 आयोजित किया जाएगा। 30 जून को वरिष्ठ लोकसाहित्यकार प्रयाग जोशी के सम्मान में कार्यक्रम होगा। जिसमें वह अपने साहित्य व जीवन पर विस्तार से बातचीत रखेंगे। आयोजक मंडल की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Gunjan Mehra