एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबलीग कि चिल्लाने की आवाज सुन लोग मौके पर पहुँचे और आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की। वहीं नाबलीग की पिता पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के मुताबिक संत विहार थाना क्षेत्र से एक नाबालिग घर से सुबह के समय सेवलाकला जाने के लिए निकली थी। तभी रास्ते पर उसको गुलफ़ाम नामक व्यक्ति ने नाबालिग को रोककर जबरन अपनी बाइक ओर बिठाया और उसको एक हरभजवाला चाय बागान स्थित खंडहर पर ले गया। जहां उससे जबरन दुष्कर्म करने लगा। वहीं नाबालिग जोर जोर से चिल्लाने लगी उसकी आवाज सुन राहगीर व स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे लोगो को देख आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगा जिसको लोगो ने पकड़ लिया जमकर पिटाई की। साथ ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरिफ्त में ले लिया। वहीं नाबालीग म पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।