Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : उपलब्धि ! गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ...

नैनीताल : उपलब्धि ! गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो स्वयंसेवक करेंगे प्रतिभाग

नैनीताल : राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के दो स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस 2023के अवसर पर नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस आरडी परेड में प्रतिभाग करेंगे। भारत वर्ष से आरडी परेड नई दिल्ली में ,200 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे,जबकि उत्तराखंड से 4स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे इनमें 2 एनएसएस के स्वयं सेवक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के है। 20अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा प्रीआरडी शिविर के चयन लिए कुमाऊं मंडल के विभिन्न विश्वविद्यालय से लगभग 5 दर्जन स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे से 12 का चयन प्रीआरडी शिविर के लिए किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा शिविर का आयोजन गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी,बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था। इस प्रीआरडी शिविर से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की कुमारी बबिता जोशी जो लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा का चयन बालिका वर्ग में हुआ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के ही गौरव बिष्ट जो एमबीपीजी राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत का चयन बालक वर्ग में हुआ है। डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बताया कि ये दोनों चयनित एनएसएस के स्वयं सेवक 26जनवरी 2023को गणतंत्र दिवस परेड में नई दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. एन के.जोशी ,कुलसचिव दिनेश चंद्र ,उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो अतुल जोशी ,प्री ललित तिवारी , डॉक्टर विजय कुमार ,जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे ,क्रीडा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा उप परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर रितेश साह ने चयनित स्वयं सेवकों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है तथा इस कुमाऊं विश्वविद्यालय की उपलब्धि बताया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें