Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : ब्रेक फेल होने से चील चक्कर बैंड के समीप पलटी...

नैनीताल : ब्रेक फेल होने से चील चक्कर बैंड के समीप पलटी कार , बाल बाल बचा चालक

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार का ब्रेक फेल होने से कार सड़क पर पलट गई। हादसे में वाहन चालक को चोट आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक ओखलकांडा निवासी नवीन पुत्र धनी राम अपनी कार संख्या यूके 04 टीए 7146 से नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहें थे कि तभी अचानक उनके वाहन का ब्रेक फेल हो गया और चील चक्कर बैंड समीप पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गया। जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा तल्लीताल पुलिस को दी गई , सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचीं पुलिस ने कार चालक को सुरक्षित कार से बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नही हुआ।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि चील चक्कर बैंड पर वाहन की ब्रेक फेल होने से वाहन पलट गया था। जिसमें चालक को हल्की चोटें आई है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें