Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : सड़क दुर्घटना ! कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर हुआ सड़क हादसा...

नैनीताल : सड़क दुर्घटना ! कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर हुआ सड़क हादसा , 6 लोग गम्भीर रूप से घायल

कालाढूंगी। नैनीताल से घूमकर वापस जा रहे हापुड़ निवासी पर्यटकों की महिंद्रा कार कालाढूंगी नैनीताल मार्ग मे लाल मिट्टी के निकट अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए। कार में सबार 1 बच्चे को मामूली चोट आई है जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है। 6 सैलानियों में 4 महिला 1 पुरुष व 1 बच्चा है। घायलो को चीख पुकार सुन नैनीताल से लौट रहे ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने घायलों को अपनी निजी कार से कालाढुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल का कहना है कि शासन प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। पर्यटक सोमवार को नैनीताल से घूमकर घर बापस जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार कालाढूंगी नैनीताल मार्ग में लाल मिट्टी के समीप तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। कार ड्राइवर ने बताया कार का स्टेरिंग लॉक हो जाने के कारण कार पेड़ से जा टकराई । घायलों को आपातकालीन 108 सेवा की मदद से हल्द्वानी हायर सेंटर रेफेर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें