ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ज्वेलरी समेत अन्य सामान किया बरामद

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी। शहर के मुखानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर मास्टरमाइंड चोरों को पुलिस ने दबोचाः चोरी की गई ज्वेलरी समेत अन्य सामान भी किया बरामद

खासबात यह है कि इन चोरों ने दिन में बंद घरों के ताले जबकि रात में जिन घरों की लाइट बंद की जाती है की रैकी करने के लिए रात नौ से 11 बजे का समय तय कर रखा था जबकि उसी रात एक से डेढ बजे तक वे चयनित मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। एक चोर लखनऊ का तो दूसरा सीतापुर का रहने वाला है। पुलिस ने लगभग दो सौ सीसीटीवी फुटेजों की जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है। चोरों ने मुखाानी थाना और हल्द्वानी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चार चोरियां करके पुलिस को नई चुनौती पेश की थी। एसएसपी ने सफलता हासिल कने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपये के नकद ईनाम का ऐलान किया है।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि तीन फरवरी को बालम सिंह धौनी, 19 मार्च को डा. ऋतु सिंह और 24 मार्च को मुखानी क्षेत्र के ही आनंद सिंह बिष्ट के घर में चोरियां की गई। इसके अलावा एक चोरी हल्द्वानी थाना क्षेत्र में की गई। इन घटनाओं के खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी , थानाध्यक्ष मुखानी को निर्देशित किया गया। एएसपी हरवन्स सिंह ,सीओ भूपेन्द्र सिह धौनी पर्यवेक्षण में एसओ मुखानी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्रों में हुई चोरियों के खुलासे करने हेतु तीन टीमों का गठन किया गया

प्रथम टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। द्वितीय सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थलों के आस- पास का डाँटा डम्प एकत्रित किया गया। तृतीय टीम को चोरी की घटनाओं में सलिप्त व्यक्तियों की तलाश करने व उनसे पूछताछ के लिए लगाया गया। उपरोक्त घटनाओं को लेकर पुलिस टीम ने लगभग क्षेत्र के 200 से अधिक सी.सी.टी.बी फुटेजों की बारीकी से जांच की। इस दौरान कुछ संदिग्ध प्रकाश में आये। जिनकी तत्काल गिरफ्तारी व चोरी का माल बरामदगी के लिए संदिग्धों की पहचान और उनकी वर्तमान लोकेशन को ट्रेस किया गया। अंतत: लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के खदरा गांव निवासी 28 वर्षीय मो. एहसान और यूपी के सीतापुर जिले थानगांव थाना क्षेत्र में पड़ने वाले भदेवा गांव के 22 वर्षीय कासिम को कालाढूँगी रोड भाखडापुल के पास से आज गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मुखानी व हल्द्वानी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। वे दिन के समय बन्द घरों के ताले एवं रात्रि समय 9.00 बजे से 11.00 बजे के बीच जिन घरों में लाईट बन्द रहती है उनकी रैकी करते थे। वे रात्रि 1.00 से 1.30 बजे के बीच इनके द्वारा बन्द घरों के तालों को तोडने के लिये 1 फीट से डेढ फीट की सरिया का इस्तेमाल तालों को तोडने के लिये किया जाता है। तथा लाँकर को तोडने के लिये पेचकस का इस्तेमाल किया जाता है। चोरी करने के दौरान इनके द्वारा नकदी तथा ज्वैलरी व जिन घरों में सीसीटीवी लगे रहते है उसकी डी.बी.आर चोरी की जाती है। उनके पास से लाखों रूपये के चुराए गए जेवरात बरामद किए गए हैं।

पुलिस की टीम में मुखानी थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट, एसआई संजय कुमार, कृष्णा गिरी, सिपाही
नरेन्द्र राणा, चन्दन सिंह नेगी, जितेन्द्र कुमार,विरेन्द्र चौहान, ललित सती, इसरार नबी व इसरार अहमद शामिल थे। एसओजी की टीम में एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, किशन सिह (सर्विलाँस ), सिपाही अनिल गिरी, त्रिलोक सिंह व अशोक रावत शामिल थे।

Gunjan Mehra