सड़क किनारे पड़े कूड़े के निस्तारण के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त गौनिया ने सीएम को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी– नैनीताल हल्द्वानी मंडी बाईपास रोड व ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क किनारे पड़े कूड़े के निस्तारण को लेकर हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त गौनिया ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में हेमन्त गौनिया ने अवगत कराया की हल्द्वानी शहर के स्थित मंडी बायपास और ट्रांसपोर्ट नगर पर सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ हैं। जिससे शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। कूड़े के ढेर और बदबू से लोगो का सड़क पर चलना दूभर हो गया हैं । वहीं कूड़े के ढेर से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा हैं और इस समस्या की ओर किसी का भी ध्यान नहीं हैं।
कहा की उनके और उनकी टीम द्वारा पिछ्ले 3 हफ्ते लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर 20 कुंटल कूड़ा एकत्र किया गया। जिसे नगर निगम द्वारा उठाया गया । कहा की रोड के दोनों किनारों पर पिछले कई वर्षों से उनके और उनकी टीम द्वारा कूड़ा उठाया जा रहा हैं। लेकिन उनके पास सफाई के ज्यादा संसाधन नहीं हैं, जिससे वह इतनी बड़ी मात्रा में कूड़े का निस्तारण कर सकें।
जिसपर उन्होंने कूड़े के ढेर से किसी बड़ी महामारी की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द कूड़े का निस्तारण कर रास्ते को सफाई कर साफ सुथरा बनाने और शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की हैं।

Gunjan Mehra