जसपुर। केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। उधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद अजय भट्ट को भाजपा ने दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना से भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। जनपद के जसपुर विधानसभा में भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण ओर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपाइयों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अजय भट्ट को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की। वहीं पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने अजय भट्ट के प्रति दूसरी बार विश्वास जताया है और इस बात की खुशी है कि फिर से एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में आ रहे हैं। पिछली बार अजय भट्ट साढ़े 3 लाख वोटो से जीते थे और इस बार सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इस बार 5 लाख से अधिक वोटो से जीत अर्जित कराएंगे और जो मोदी का सपना है कि 400 पार एनडीए हो उसमें सभी सहभागिता देंगे।