उड़ीसा में आयोजित नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नैनीताल के तेजस ने प्रथम स्थान किया हासिल

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल।उड़ीसा में स्थित भुवनेश्वर शहर में 16 से 20 मई तक 10 वीं एमपीएल नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अंडर 5 कैटेगरी में उत्तराखंड के प्रतिभावान खिलाड़ी नैनीताल निवासी तेजस तिवारी ने 5 जीत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के विधार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें तेजस प्रथम स्थान पर रहें। जिसके बाद उनका चयन अब एशियन स्कूल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए हो गया है ।

आपको बता दें कि तेजस तिवारी ने शतरंज अपने पिता शरद तिवारी से तीन वर्ष की आयु से ही सीखना शुरू कर किया था। तेजस ने हाल ही में उत्तराखंड स्टेट के अंडर 08 केटेगरी में स्टेट चैम्पियन बनने के अलावा कई राज्यो में विभिन्न टूर्नामेंटों में प्रतिभाग किया है। तेजस की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में हर्ष का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

Gunjan Mehra