उत्तराखंड में महंगाई में मामूली सी गिरावट, जानिए महंगाई के मामले में उत्तराखंड व अन्य राज्य कौन से स्थान पर

ख़बर शेयर करें :-

जिस तरह से देश में महंगाई अपने चरम पर है उसी तरह उत्तराखंड भी महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है। पिछले तीन महीनों में महंगाई मामूली सी गिरावट आई है। मई माह में राज्य की महंगाई दर 6.04 प्रतिशत रही, जबकि अप्रैल में यह 6.77 प्रतिशत थी। हालांकि आम आदमी की जरूरत से जुड़ी वस्तुओं के दाम अब भी उम्मीद से कहीं ज्यादा हैं।

सोमवार को केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंप सर्वे ऑफिस के हाल ही में जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से यह खुलासा हुआ है। एसएसओ के मई के सूचकांक के मुताबिक, देश में सबसे अधिक महंगाई दर तेलंगाना में 9.45 प्रतिशत रही। जबकि सबसे कम 4.82 प्रतिशत महंगाई दर केरल राज्य की रही। उत्तराखंड महंगाई दर के मामले में देश में 15वें स्थान पर है। जबकि मार्च में यह 14वें, अप्रैल में 17वें स्थान पर था।

फरवरी 2022 में एसएसओ ने जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी किए थे, उनमें उत्तराखंड महंगाई के मामले में देश में आठवें स्थान पर था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश और प्रदेश में शहरों की तुलना में गांवों में महंगाई की ज्यादा मार है। अप्रैल में उत्तराखंड के शहरों में 5.21 प्रतिशत महंगाई दर थी, जबकि गांवों में यह 6.53 प्रतिशत रही। वही राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई दर अप्रैल के 7.79 प्रतिशत से 0.75 प्रतिशत घटकर मई में 7.04 प्रतिशत रही है। राष्ट्रीय स्तर पर गांवों में महंगाई दर 7.01 तो शहरों में 7.08 प्रतिशत रही है।

जानिए राज्यों में महंगाई दर
तेलंगाना में 9.45, महाराष्ट्र में 8.52, आंध्र प्रदेश में 8.49, प. बंगाल में 8.27, झारखंड में 7.51, गुजरात में 7.48, राजस्थान में 7.36, असम में 7.31, ओडिशा में 7.28, हरियाणा में 7.25, मध्य प्रदेश में 7.16, जम्मू-कश्मीर में 6.97, उत्तर प्रदेश में 6.70, कर्नाटक में 6.35, उत्तराखंड में 6.04, बिहार में 5.97, छत्तीसगढ़ में 5.92, पंजाब में 5.77, तमिलनाडु में 5.72, हिमाचल में 5.63, दिल्ली में 5.57, केरल में 4.82 प्रतिशत रही। जबकि देश में 7.04 प्रतिशत रही।

Gunjan Mehra