इस तरह मजाक में बन गया ‘गुलाबी शरारा’ गीत , विदेशों में भी खूब हो रहा फेमस , जानिए इसका रोचक किस्सा

ख़बर शेयर करें :-

यू ट्यूब पर प्रसिद्ध पहाड़ी गाना गुलाबी शरारा ठुमक ठुमक, जब हिटोची तू पहाड़ी बटूमा…. गीत की एक बड़ी ही रोचक कहानी है। जिसको कॉर्बेट पार्क के स्वागती कक्ष में संविदा कर्मी गिरीश जीना ने लिखा है।
इस गीत को उनके द्वारा तब लिखा गया जब पांच माह पूर्व उनकी पत्नी ने उनसे शरारा दिलाने को कहा। गिरीश जीना ने बताया कि उनकी पत्नी ने उनसे मजाक में शरारा दिलाने के लिए कहा लेकिन उनके दिमाग में यह शब्द छप गया। इस गीत को लिखने के लिए गिरीश ने एक महीने तक मेहनत की। गीत पूरा लिखने के बाद उन्होंने यंग उत्तराखंड ग्रुप के यूट्यूब चैनल प्रोड्यूसर जितेंद्र रावत व राज भंडारी को इस गाने को दिखाया उनका लिखा हुआ यह गाना दोनो को खूब पसंद आया।

गिरीश जीना ने आगे बताया कि इस गीत का संगीत भी उन्होंने स्वयं ही तैयार किया। आज इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहें है। इस गीत को गायक इंदर आर्य द्वारा गाया गया है। गिरीश जीना के इस गीत को सफलता भी मिली और उन्होंने पत्नी के लिए शरारा भी खरीद लिया।

Gunjan Mehra