उत्तराखण्डः धूमधाम से मनाई सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी की वर्षगांठ! गढ़ भूमि कवि सम्मेलन का आयोजन

ख़बर शेयर करें :-

टिहरी। सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी की 23वीं स्थापना वर्षगांठ चंबा में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के डीन डॉक्टर अरविंद बिजल्वाण, पर्यावरण विद विजय जडधारी, एफआईसीए निदेशक विद्या, वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी, रघु भाई जडधारी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान गढ़ भूमि कवि सम्मेलन 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, हास्य कवि मुरली दीवान, ओम प्रकाश सेमवाल, सोमवारी लाल सकलानी, लोक गायक ओम बधाणी, नरेंद्र रयाल, अम्बरीश चमोली, उपासना सेमवाल ने अपनी कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दी। सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी के निदेशक राजेंद्र नेगी ने बताया की स्थापना दिवस पर गढ़ भूमि कभी सम्मेलन 2024 का आयोजन किया गया है जिसमें वरिष्ठ कवियों को आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम में श्रोताओं को भी सम्मानित किया गया।

News Desk