अभिवावक स्वेच्छा से भेजेंगे कक्षा 5 तक के बच्चों को स्कूल, दबाव बनाने वाले स्कूलों पर विभाग करेगा कार्रवाई

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। उत्तराखंड के सभी जिलों के स्कूलों में एक मार्च से परीक्षाएं होने जा रहीं है। जिसको लेकर यह शिकायत आ रहीं हैं कि कुछ स्कूलो के द्वारा कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को भी परीक्षा के लिए स्कूल भेजे जाने का दबाव बनाया जा रहा हैं। जिस पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि शासन के आदेशानुसार पूर्व में यह कहा गया है कि बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की सहमति लेनी आवश्यक है और बच्चों को स्कूल भेजे जाने को लेकर अभिभावकों व बच्चो पर दबाव नहीं बनाया जाएगा। अभिवावक अपनी मर्जी के मुताबिक बच्चो को स्कूल भेजेंगे। कहा कि शासन द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भौतिक शिक्षण के साथ ही ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी। लेकिन बावजूद इसके की कुछ अभिभावकों की विभाग के पास शिकायत आईं हैं कि बच्चों को परीक्षा के लिए स्कूल भेजे जाने के लिए उन्हें मजबूर किया जा रहा है।

नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट राइट्स के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि शासन के आदेशानुसार किसी स्कूल द्वारा बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए दबाव नही डालेगा। कहा कि ऐसा करने वाले स्कूलो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Gunjan Mehra