उत्तराखंड में बीते दिनों से ही भारी बारिश का कहर जारी है। दो दिन पहले देहरादुन में रेड अलर्ट जारी किया गया था। इस दौरान मौसम विभाग ने बादल फटने की व्यक्त की गई थी। अब एक बार फिर मंगलवार को राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने राज्य के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के हरिद्वार, पौरी गढ़वाल, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं इसके अलावा पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इन जिलों में प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।