डीएम की पहल से जिले के 14 युवा हिमाचल में होंगे प्रशिक्षित ! साहसिक खेल विभाग ने पैराग्लाइडिंग पायलट के प्रशिक्षण के लिए मांगें आवेदन, 10 नवंबर तक जमा होंगे आवेदन

ख़बर शेयर करें :-

भीमताल। डीएम धीराज गर्ब्यांल की पैराग्लाइडिंग के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने की पहल के बाद साहसिक खेल विभाग ने इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगें हैं। आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर रखी है। शैक्षिक योग्यता इंटर पास रखी है। 11को साक्षात्कार होगा। साहसिक खेल अधिकारी बलवंत सिंह कपकोटी ने बताया  जिलाधिकारी की पहल से जिले के 14 युवाओं को पैराग्लाइडिंग पायलट का हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए जिले के शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ युवाओं से 10 नवंबर तक आवेदन मांगे गये हैं। इंटर उत्तीर्ण शैक्षिक योग्यता रखी गयी है। बताया इच्छुक अभ्यर्थी दस नवंबर की शाम पांच बजे तक साहसिक खेल अधिकारी कार्यालय नियर पर्यटन आवास गृह भीमताल में स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्र, सरकारी चिकित्सालय द्वारा प्रदत्त फिटनेस प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ जमा किये जा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों का चयन पैराग्लाइडिंग मानिटरिंग समिति नैनीताल द्वारा 11 नवंबर को 11बजे से साहसिक खेल अधिकारी कार्यालय भीमताल में साक्षात्कार के माध्यम से किये जायेंगे। आवेदन पत्र का प्रारुप किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है

Gunjan Mehra