थमने का नाम नही ले रहा “आदिपुरुष” फ़िल्म पर विवाद, संतो ने रामायण के पात्रों को गलत तरीके प्रस्तुत करने का लगाया आरोप

ख़बर शेयर करें :-

आदिपुरुष फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद से लगातार विवादों में घिरी हुई है। कृति सैनन, सैफ अली खान, की फ़िल्म आदिपुरुष पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। यह पहली बार नही जब संतो ने किसी फ़िल्म पर अपनी आवाज उठाई । इससे पहले भी टीजर फ़िल्म पर संतो द्वारा आवाज उठाई गई थी। फ़िल्म का डायरेक्शन और डायलॉग्स से नाराज अयोध्या के संतों ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। लगातार फ़िल्म की आलोचना की जा रहीं है। संतो का कहना है की फ़िल्म रामायण के पात्रों को गलत तरीके से दिखाया गया है।
सत्येंद्र दास ने कहा, “भगवान राम, भगवान हनुमान और साथ ही रावण को पूरी तरह से अलग तरीके से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में हमारे देवताओं को पूरी तरह से अलग रूप में दिखाया गया है, जो हमने अब तक पढ़ा और जाना है।” इसके अलावा, अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी राजू दास ने भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
राजू दास ने कहा, “बॉलीवुड हिंदू धर्म को विकृत करने पर तुला हुआ है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि उसे हिंदू भावनाओं की कोई चिंता नहीं है। अयोध्या के संतों की सबसे शक्तिशाली संस्था मणि राम दास छावनी पीठ ने भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग का समर्थन किया है

Gunjan Mehra