भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के भीडापानी से नाई मोटर मार्ग की बदहाल हालत के खिलाफ ग्रामीणों का मंगलवार को आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने भारी बारिश के बीच सड़क में धरना प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने बताया भीडापानी से नाई मोटर मार्ग गड्ढों से पट चुकी है। जिसके चलते सड़क जगह-जगह तालाब में तब्दील हो चुका है। वाहन चालकों को वहां से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी से भरे गड्ढों की गहराई का अनुमान नहीं लग पाने से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं और वाहनों को भी क्षति पहुंच रही है। जर्जर हो चुकी सड़कों से गुजरने में विशेषकर गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बताया लगातार अनदेखी के चलते ग्रामीणों को बारिश में प्रर्दशन करने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने विभाग से सड़क का सुधारीकरण करने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। यहां मदन नयाल, चन्दन नयाल, नन्दन सिंह, गोपाल सिंह, बिरेंद्र सिंह, खीमेश, सुरेश सिंह, पुस्कर नयाल, पप्पू नयाल, किशन रैकुनी व भगत सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Posts
युवा हो जाए तैयार, समूह ग के इन पदों पर निकली भर्ती
- Gunjan Mehra
- February 8, 2024
- 0