नैनीताल : ठंड के चलते बीडी पांडे अस्पताल में बढ़े हृदय रोगी , चिकित्सक दे रहें सलाह

ख़बर शेयर करें :-



नैनीताल । नैनीताल में इन दिनों बढती ठंड के चलते लोगों को कई
दुश्वारियों का सामना पड़ रहा है। ठंड बढऩे के चलते राजकीय बी.डी.पांडे
जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है जिसमें हृदय रोगियों
तथा रक्तचाप के मरीजों व सीने में दर्द की शिकायत वाले मरीजों की संख्या
अधिक है।
बता दें ठंड की वजह से वायरल के मरीज भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं
जिसके चलते इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की भी संख्या बढऩे लगे हैं।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फि जिशियन डॉ.महिमन सिंह दुग्ताल की मानें तो इन
दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढऩे लगी है जिनमें पेट दर्द व
वायरल के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। मरीजों को उपचार के साथ ठंड से बचने की
सलाह दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें
साथ ही गुनगुना पानी का ही सेवन करें । दिक्कत होने पर डॉक्टरी सलाह
जरूर लें। दूसरी ओर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधांशु सिंह ने बताया कि ठंड
के चलते रक्तचाप, सीने में दर्द व हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की समस्याएं
बढ़ जाती हैं। इन दिनों लगभग 50 मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं।
बताया कि हवा ठंडी होने के चलते दमा के मरीजों को दिक्कत होती है। हृदय
रोगियों की नशों में सिकुडऩ की वजह से हृदय रोगियों की दिक्कतें बढ़ जाती
हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्र में खासकर पर्यटकों को ज्यादा दिक्कत होती हैं।
कहा कि रक्तचाप व हृदय रोगी अपनी दवा समय पर लें साथ ही ठंड में बाहर न
निकलें, हमेशा गर्म खाना खाएं तथा व्यायाम घर के अंदर ही करें। दिक्कत
होने पर डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

Gunjan Mehra