नैनीताल /
भीमताल। ग्राम पंचायत जंगलियागांव के तोक नौली व सिमाला के वाशिंदों को डबल इंजन की सरकार में भी सड़क मुहैया नहीं हो सकी है। सड़क के अभाव में ग्रामीण सिर व कंधों में रखकर सामान ले जाने को मजबूर हैं। बीती रात जंगलियागांव के तोक नौली
निवासी बुजुर्ग महिला बसंती देवी पत्नी नारायण सिंह पोखरिया की अचानक तबियत खराब हो गयी। सड़क के अभाव में ग्रामीणों ने उसे डोली के सहारे कंधे में रखकर सैम धार सड़क तक पहुंचाया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया। ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने बताया जंगलिया गांव- सिमाला मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कई बार मांग पत्र व आंदोलन भी किया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग देहरादून को निर्देशित भी किया गया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा मोटर मार्ग के निर्माण के लिए शासन द्वारा अतिशीघ्र पहल नहीं की गई तो अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर किया जायेगा। बताया उक्त तोक मुख्यमंत्री पलायन आयोग की श्रेणी में दर्ज है। उसके बाद भी कोई काम नहीं हो पाये हैं।