नैनीताल: सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता हरीश राणा ने मस्जिद तिराहे से डीएसबी परिसर एवं राज भवन रोड में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल को ज्ञापन दिया।
हरीश राणा ने बताया कि कई बार इस सड़क में असमाजिक तत्वों द्वारा डीएसबी परिसर के आसपास स्थित छात्रावासों की छात्राओं से छेड़छाड़, मारपीट, लूटपाट की घटनाएं देखने को मिलती हैं।
रात के समय माल रोड के बंद होने के कारण पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही भी इसी सड़क से होती है। भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हेतु तत्काल इस सड़क में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था आवश्यक है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
नैनीताल। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
