नैनीताल : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए नैनीताल में कलाकारों ने किया लोक संस्कृति को उजागर

ख़बर शेयर करें :-






नैनीताल । नगर की प्रतिष्ठित संस्था नैनी महिला एवम बाल
विकास समिति सूखाताल की ओर से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के विशेष
सहयोग से कल्चर फ ंक्शन एण्ड प्रोडक्शन ग्रांट परियोजना के तहत देवभूमि
उत्तराखंड के पारंपरिक लोक संगीत व लोक नृत्य कार्यक्रम का विशेष आयोजन
शनिवार को भारतीय शहीद सैनिक स्कूल में किया गया।
बता दें कि शैलजा सक्सेना के निर्देशन एवं रिया टम्टा के नृत्य निर्देशन
में आयोजित उत्तराखण्ड के पारम्परिक एवं पौराणिक लोक संगीत पर आधारित
रंगारग लोक नृत्य, लोक गीत, झोडा, चाचरी, छपेली, रितुरैण तथा एकल गीत एकल
नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का मुख्य
उद्देश्य अपनी संस्कृति को उजागर करना तथा उसका संरक्षण एवं सर्वेधन करना
व क्षेत्रीय कलाकारों को मंच देना उनका विकास एवं छुपी हुई कला को उजागर
करना था।
नैनी महिला एवं बाल विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में
अतिथि राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ की प्रधानाचार्या तारा बोरा
एवं क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी संस्कृति विभाग कुमॉयू मंडल अजय कुमार
भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष एवं समाजसेवी  कविता गंगोला  तथा
कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन
सिंह मेहता तथा संस्थाध्यक्ष शैलजा सक्सेना व जिला उपभेक्ता आयोग की
सदस्या विजय लक्ष्मी थापा रही,सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया,उसके बाद संस्था की अध्यक्ष तथा सचिव द्वारा
अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि तारा बोरा  ने संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए
कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति को जीवंत रखना तथा उसका संरक्षण एवं विकास
अति आवश्यक तथा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को
अक्षुण्य बनाये रखना ही हमारा एवं संस्था का उद्देश्य है।
इससे पूर्व वंदना ओ नंदा सुनन्दा तु दैण है जाए— से कार्यक्रम का
शुभारंभ किया गया,उसके बाद हिट बसंती मार दगडा—-,  पारे भिड़ा को छै
घसियारी—-, समूह नृत्य हिरा समदणी—, छपेली नृत्य, एकल नृत्य तथा एकल
कुमाऊँनी गायन पहाड़ो को डंडो पानी—- तथा एजा एजा वे माछी पाणी सी जु
तेरो मेरो आदि कई कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में प्रवीन सती, सुनीता
आर्य, किशन लाल, मोहनी बगडवाल, रेनु कोहली, ललिता, मुन्नी, कमला, आनन्दी
बगडवाल, माया जोशी, निशा, रिया टम्टा, हिमानी, नेहा, दिया साह, अंजली,
अनुष्का तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राये आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छ भारत के प्रति जागरूक भी किया
गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश काण्डपाल द्वारा किया गया। इस दौरान शैलज
सक्सेना के निर्देशन में संस्था क कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम
प्रस्तुत किये गये।

Gunjan Mehra