नैनीताल : प्रमुख व सीडीओ ने बीडीसी में उठी जनसमस्याओं पर हुई कार्रवाई की विभागवार की समीक्षा

ख़बर शेयर करें :-


भीमताल। ब्लॉक सभागार में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट व सीडीओ डॉ संदीप तिवारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बीडीसी में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गये जन समस्याओं पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की। लोनिवि को हैड़ियागांव मार्ग निर्माण का जल्द राजस्व विभाग के साथ संयुक्त सर्वे कर भूमि विवाद का निस्तारण कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम सभा चाफी के बेलवाल तोक की ओर जीप मार्ग निर्माण करने के निर्देश दिए। ब्लॉक प्रमुख डा हरीश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित विभाग वार समीक्षा बैठक में जल संस्थान, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई से जुड़े विभागों की समस्या उठी। सीडीओ ने विभागों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में मानकों के अनुरूप कार्य करने के साथ ही सभी को संयोजन देने, जिन स्थानों पर पेयजल लाइन खोदने में सड़क क्षतिग्रस्त हुए हैं उन स्थानों का सुधारीकरण करने के निर्देश। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे झाड़ियों का काटन करने को कहा। ग्रामीण निर्माण विभाग को 30 अक्टूबर तक विकास खण्ड भवन का कार्य पूर्ण करने को कहा। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ज्योती तिवारी के कोटाबाग स्थानान्तरण पर उन्हें विदाई दी गयी। साथ ही दुर्गा दत्त पलड़िया को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यहां प्रधान हेमा आर्या, जया बोरा, लता पलड़िया, राधा कुल्याल, लक्ष्मण गंगोला, खष्टी राघव, ललित मोहन, धमेंद्र शर्मा समेत बीडीओ केएन शर्मा, जल संस्थान, जल निगम, एनएच, लोनिवि, ग्रामीण निर्माण , पीएमजीएसवाई, एडीबी आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Gunjan Mehra