नैनीताल : भवन बना रहें लोग और मलवा साफ कर रही नगर पालिका

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । भवन बना रहे हैं लोग,मलवा साफ कर रही है नगर
पालिका। सुनने में यह वाक्य जरुर अटपटा लग रहा है लेकिन है सौ फीसदी
सत्य। पर यह बात हम नहीं बल्कि पालिका प्रशासन के अधिकारी स्वयं कह रहे
हैं।
बता देें नगर के कई मार्गो में निर्माण सामग्री यानी मलुवे के ढेर के ढेर
पड़े हुए हैं जिसकी वजह से एक ओर जहां नगर की सुंदरता पर विपरीत असर पड़
रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों को आने-जाने तथा वाहनों को भी आवागमन में
परेशानी हो रही है। पालिका प्रशासन की ओर से शुक्रवार से मलवा हटाने के
लिए विशेष अभियान शुरु कर दिया गया है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी (आईएएस) राहुल आंनद ने बताया कि पालिका द्वारा
शहर को मलुवा मुक्त किए जाने के विशेष मकसद से शहर भर में विशेष अभियान
चलाया गया है जिसमें पहले दिन यानी शुक्रवार को 85 कुंटल मलुवा निकाल गया
जिसमें मस्जिद चौराहा, एटीआई रोड, चीन बाबा रोड, पंत पार्क, तल्लीताल तथा
बड़ा बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में मलुवा हटाने का कार्य किया गया।
कहा कि मल्लीताल में विभिन्न क्षेत्रों में जगह- जगह मलवे का ढेर पड़े
हुए हैं जिससे पालिका के पर्यावरण मित्रों को सफ ाई करने में दिक्कते आ
रही थीं। इस बीच उन्होंने लोगो से गुजारिश की है कि जो भी लोग निर्माण
कार्य कर रहे हैं और मलवा रोड पर छोड़ दे रहे हंै जिस से सडक़ों के किनारे
मलवे के ढेर लग रहे हैं। कहा कि जो भी निर्माण कार्य कर रहे हैं वह इसके
डिस्पोजल का जिम्मा भी खुद उठाये अन्यथा उन पर पालिका प्रशासन की ओर से
सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अवर अभियंता डीएस मेहरा ईश्वर सिंह आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे

Gunjan Mehra