नैनीताल : पार्किंग में खड़े वाहनों के टूटे शीशे , व्यापारियों में आक्रोश ,मामले की जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें :-



नैनीताल। नगर की तल्लीताल पार्किंग में खड़ी 10 से 12 गाड़ियों के सुनियोजित तरीके से शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। जिससे हड़कंप मच गया। क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। जिससे व्यापारियों में आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार तल्लीताल के एसओ रमेश सिंह द्वारा तल्लीताल जूनियर हाई स्कूल के सामने स्थित पार्किंग को प्रशासन ने लोगों के लिए एक व्यवस्था के रूप में दिया था। इसमें तल्लीताल के अधिकतर व्यवसायी अपने निजी वाहनों को पार्क करते हैं। यहां कुछ टैक्सी चालक और यूटिलिटी चालक भी अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। तल्लीताल बाजार में दुकान चलाने वाले मयंक साह ने बताया कि आज सवेरे जब वह अपनी गाड़ी को पार्किंग से निकालने के लिए पार्किंग पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उनकी सेंट्रो कार के शीशे टूटे हुए थे। तभी उन्हें कुछ अन्य लोग मीले जिनकी गाड़ियों के शीशे भी टूट हुए थे। वहां टवेरा, आल्टो, सेंट्रो, पिकअप, बोलेरो, मारुति सुजुकी ईको, स्विफ्ट, आई10 आदि कुल बारह गाड़ियों के शीशे ity पत्थर से तोड़े गए हैं।

मयंक ने आरोप लगाया है कि पार्किंग में पहले भी गाड़ी के शीशे तोड़े गए थे। वही पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी की गाड़ी क्रेटा में एक बड़ा सा पत्थर मारकर शीशे तोड़ कर अंदर गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसका वाहन स्वामियों और वाहन चालकों के साथ व्यापारियों ने थाने में जोरदार विरोध किया।

व्यापारियों ने कहा कि रात के समय पर हुई घटनाओं के बावजूद यहां की सुरक्षा के लिए न तो सीसीटीवी और न ही सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गई है। थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि मामले की शिकायत आने के बाद जांच की जा रही है। इसके साथ ही हेड कांस्टेबल शिवराज राणा और हेड कांस्टेबल अमित गहलोत ने मौके में पहुंचकर छानबीन शुरू कर की है।

Gunjan Mehra