नैनीताल : माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन द्वारा पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी से एक भेट की। पर्यटन अधिकारी की नियुक्ति नैनीताल में लंबे समय के बाद हुई है। इस संबंध में व्यापार मंडल का मानना है की पर्यटन अधिकारी की भूमिका नैनीताल और पर्यटन के लिए अत्यंत अव्यशक हो जाती है।
पर्यटन अधिकारी से पर्यटन उत्थान और संबंधित मसलों पर वार्ता के दौरान नैनीताल में कमियाँ और उनकी पूर्ति के संबंध में भी चर्चा हुई। साथ ही आगामी सीजन में पर्यटक को एक अच्छे यादगार पल दे सकें और कुछ ऐसे कदम विभाग द्वारा करे जायें जो की नैनीताल की पर्यटन छवि में सुधार की तरफ़ दिशा प्रदान करें।
उत्साहवर्धन के साथ नौजवान अधिकारियों से नैनीताल के युवा और युवा व्यवसायी बेहद उम्मीद रखते हैं। अध्यक्ष पुनीत टंडन के द्वारा माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की कार्यकारिणी और सभी सदस्यों की और से इसी के साथ पर्यटन अधिकारी को बधाई और शुभकामनाएँ दी गई।