बड़ी खबरः भाजपा सांसद ने उठाई 2 हजार के नोट को बैन करने की मांग! राज्यसभा में बोले- जमाखोरी के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। भाजपा सांसद सुशील मोदी ने 2 हजार रूपए के नोट को बैन करने की मांग की है। सुशील मोदी ने राज्यसभा में कहा कि नोटबंदी के बाद साल 2016 में चलाए गए 2000 के नोटों का गलत उपयोग किया जा रहा है। लोग इस नोट का इस्तेमाल जमाखोरी के लिए कर रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि इसका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों और गैर-कानूनी व्यापार में हो रहा है। जिसकी वजह से सरकार को इसे बंद कर देना चाहिए। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा, ‘बाजार में गुलाबी रंग के 2,000 रुपए के नोटों का दर्शन दुर्लभ हो गया है। एटीएम से नहीं निकल रहा है और अफवाह है कि यह अब वैध नहीं रहा।’ उन्होंने कहा कि सरकार इसके बारे में स्थिति स्पष्ट करे।

News Desk