बड़ी खबरः कोरोना को लेकर केन्द्र अलर्ट! एक जनवरी से कई देशों के यात्रियों के लिए टेस्ट जरूरी! यात्रा से पहले पोर्टल पर अपलोड करनी होगी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। लगातार सरकार द्वारा कोरोना को लेकर बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि एक जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आना अनिवार्य होगा। मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि इन देशों के यात्रियों को प्रस्थान से पहले सरकार के हवाई सुविधा पोर्टल पर अपनी परीक्षण रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। यह कदम चीन और पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच आया है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि पिछली लहरों के दौरान देखे गए पैटर्न का हवाला देते हुए भारत में जनवरी में मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में वृद्धि की संभावना नहीं है।

News Desk